Top 25+ Heart Touching Lines in Hindi | दिल को छूने वाली शायरी

नीचे आपको Heart Touching Lines in Hindi एक सूची मिलेगी। हमने सबसे लोकप्रिय Heart Touching Lines in Hindi की एक सूची तैयार की है।

Heart Touching Lines in Hindi

1). किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है, ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।

किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है, ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।

2). ख्वाहिश तो थी मिलने की
पर कभी कोशिश नहीं की,
सोचा जब खुदा माना है उसको
तो बिन देखे ही पूजेंगे।

3). सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है,
जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है,
कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया,
एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।

Also read: Cryptocurrency Quotes in hindi for 2023

4). जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए,
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है।

Heart touching quotes in hindi - जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए,
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है।

5). जिंदगी बड़ी अजीब सी हो गयी है,
जो मुसाफिर थे वो रास नहीं आये,
जिन्हें चाहा वो साथ नहीं आये।

6). मेरी किताब के हर पन्नो में तुम हो, मेरा,और मेरे बनने में तुम हो।

7). जो मज़ा छुप रहने में है, वो शिकायत करने में कहाँ !!

जो मज़ा छुप रहने में है, वो शिकायत करने में कहाँ !!

8). ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं, तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत..!!

Heart touching lines for someone special

9). मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं,
परिंदो के बीच खेलने का शोक हैं,
अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना
मैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शोक हैं|

10). हाथों में हाथ उनके जब होता है मेरा
तो हर पल सुहाना हो जाता है मेरा
करते हैं दुआ रब से अब यही कि
गुज़र जाये यूँ ही सारी ज़िन्दगी मेरी

11). उनकी नादानी ने कुछ ऐसा कर दिया
बस एक झलक देखा और कत्ल-ए-आम कर दिया

उनकी नादानी ने कुछ ऐसा कर दिया
बस एक झलक देखा और कत्ल-ए-आम कर दिया

12). परेशानी में कोई सलाह मांगे
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना,
क्योकि सलाह गलत हो सकती है, साथ नहीं..!!

13). न समझ पाया मैं तो इस बेरहम दुनिया की बातें,
मुझे तो मतलब से भरे रिश्तों ने, बेज़ार बना दिया…!!

14). एक जैसी नजर आती थी वो माचिस की तिल्लियां मगर कुछ ने दिये जलाये और कुछ ने घर जला डाले।

एक जैसी नजर आती थी वो माचिस की तिल्लियां मगर कुछ ने दिये जलाये और कुछ ने घर जला डाले।

15). हम तो बने ही तबह होने के लिए तेरा छोड जाना तो महज़ बहाना सा बन गया।

16). गुजर जायेगा ये दौर भी,
जरा सा सब्र तो रख,
जब खुशियाँ ही नहीं रुकी,
तो गम कि क्या औकात है।

Love Heart Touching Lines

17). अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे।

18). वादे का पता नहीं लेकिन जब तक ज़िंदगी रहेगी तब तक आपके साथ चलेंगे।

वादे का पता नहीं लेकिन जब तक ज़िंदगी रहेगी तब तक आपके साथ चलेंगे।

19). सब मेरे थे जब तक वो मेरे थे।

20). जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है।
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
मां! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।

21). जो था तुझ पर, तेरी बातों पर,
अब किसी और पर नहीं होता।
इस कदर टूटा हूं तेरे इश्क में,
की अब तो यकीन पर भी यकीन नहीं होता।

22). चाह के भी मजबूर है हम, कैसे बताये उन से दूर है हम।

23). काश वो आ जायें और देख कर कहें मुझसे,
हम मर गये हैं क्या? जो इतने उदास रहते हो।

24). सुना है बहुत बारिश हुई है तुम्हारे शहर में ज्यादा भीगना मत, आगर धूल गई सारी गलतफहमियां तो बहुत याद आएंगे हम.!!

25). मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर जरा सम्भल के, ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे ही लग ना जाए।

Hope you liked these 25+ Heart Touching Lines in Hindi. To support me, don’t hesitate to share this with people who are quotes or shayari lover.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *